एंटी करप्शन ब्यूरो ने नाप तौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा…पेट्रोल पंप संचालक से मांगी थी रिश्वत…

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 24, 2025

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापेमारी की। नाप तौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को 8 हजार रिश्वत के साथ रंगेहाथों पकड़ा है। बताया जा रहा पेट्रोल पंप संचालक से 18 हजार की डिमांड की थी। शिकायत के बाद ACB ने ट्रैप किया है।

जानकारी के मुताबिक, रिश्वत के साथ पकड़ाई महिला निरीक्षक का नाम ओलिभा किस्पोट्टा है। ओलिभा किस्पोट्टा का दफ्तर SECL रोड स्थित मरीन ड्राइव के पास नाप तौल विभाग में है। यहां पर ACB ने छापेमारी की।

दूसरी किश्त लेते पकड़ाई महिला निरीक्षक

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के संचालक महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को पहली किस्त 10 हजार रुपए दे चुका था। सोमवार को दूसरी किस्त 8 हजार देने गया था। पैसा देने से पहले उसने ACB में शिकायत भी की थी, जिसके बाद ACB की टीम ने प्लानिंग कर ट्रैप किया।

हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी पूरी तरह से नहीं आई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। उसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।