4 अलग-अलग जगहों पर आग लगने से लाखो का नुकसान, अंबिकापुर में हार्डवेयर दुकान में लगी आग तो कोरबा में चोरों ने चोरी के बाद घर में लगा दी आग…

कोरबा// छत्तीसगढ़ में रविवार रात 4 जगहों पर आग लगने की अलग-अलग घटनाएं हुईं। इनमें अंबिकापुर में रात 11:30 बजे हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग में करीब 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसी तरह बालोद, कोरबा और दुर्ग जिले में भी आग की घटना हुई।
वहीं बालोद की बात करें तो नयापारा इलाके में शाम 7:30 बजे एक घर में आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 3 लोग झुलस गए। कोरबा में आदर्श नगर कॉलोनी में चोरों ने चोरी के बाद घर में आग लगा दी। इसके अलावा दुर्ग से उतई जाने वाली रोड पर धान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई।
- पहला मामला- अंबिकापुर में परिवार को मुश्किल से निकाला गया
दरअसल, रविवार रात दुकान मालिक शुभम जैन अपने 5 सदस्यीय परिवार के साथ दुकान के ऊपर बने मकान में आराम कर रहे थे। दुकान का शटर बंद था। इसी दौरान दुकान में रखे पेंट के डिब्बे फटने लगे। तेज आवाज सुनकर मालिक को आग लगने का शक हुआ।
शुभम जैन फौरन नीचे पहुंचे, तब तक पूरी दुकान भीषण आग की चपेट में आ चुकी थी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई।दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
परिवार को छत के रास्ते से बाहर निकाला गया
शुभम जैन के परिवार के 5 सदस्यों को छत के रास्ते बाहर निकाला गया। जेसीबी और हाइड्रा बुलाकर दुकान का शटर तोड़ा गया। 3 दमकलों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
- दूसरा मामला- बालोद में सिलेंडर ब्लास्ट से 3 झुलसे
बालोद के नयापारा इलाके में हरखू राम साहू (58) के घर में अचानक आग लग गई। परिवार और आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। ब्लास्ट में हरखू राम साहू, उनकी बहू हेमा साहू (30) और पड़ोसी नरेंद्र साहू (43) गंभीर रूप से झुलस गए।
धमाके से सहम उठा पूरा मोहल्ला
धमाका इतना जोरदार था कि करीब एक किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी, जिससे पूरा मोहल्ला सहम गया। आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के तुरंत बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

आगजनी की घटना में परिवार को 3 सदस्य झुलस गए हैं।
फायर स्टेशन बालोद से दूर, लोगों में नाराजगी
फायर स्टेशन शहर से दूर होने के कारण दमकल की गाड़ी करीब एक घंटे देरी से पहुंची। इस दौरान आग घर में फैल गई। वार्डवासियों ने दमकल की गाड़ी देरी से पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
तीसरा केस- दुर्ग में ट्रक में लगी आग
दुर्ग से उतई जाने वाली सड़क पर धान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक का अगला केबिन हिस्सा पूरी तरह जल गया। ट्रक चालक रिंपल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह घोटवानी धान खरीदी केंद्र से 725 बोरी धान लोड कर सेलूद स्थित राइस मिल जा रहा था। ट्रक उतई पार कर आगे बढ़ा था, तभी आग लगी।
इंजन ओवर हीट होने की वजह से लगी आग
ड्राइवर का कहना है कि ट्रक का इंजन ओवर हीट हो गया। ट्रक से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया। देखने पर पता चला कि इंजन में आग लग गई है। वह तुरंत वहां से दूर भागा। उसने डायल 112 को फोन पर आग लगने की सूचना दी।

अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की दमकल टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की दमकल टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं ट्रक जलकर राख हो गया है।
चौथा केस- कोरबा में चोरों ने घर में लगाई आग
वहीं कोरबा में चोरों ने बीती रात सूने मकान को निशाना बनाया। चोरी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों ने घर से आग की लपटें और धुआं उठता देख पायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी की है।
दरअसल, युवक दिनेश क्वाटर नंबर एम 1194 में रहता है, जो बीते कुछ दिनों से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। दिनेश को उसके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। आगजनी से घर में रखे सामान और कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए।
कोरबा में चोरों ने चोरी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया।
SECL के दमकल कर्मी मोहम्मद नमी ने बताया उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे। देखा की आग फैल चुकी थी। घर का सारा सामान गर्म हो गया था, जहां पानी छिड़काव कर ठंडा किया गया।