सड़क हादसे में महिला की मौत, पति-बच्चों समेत 5 घायल…तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराने से हुआ हादसा…

Last Updated on 7 hours by City Hot News | Published: February 22, 2025

धमतरी// धमतरी जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे में उसके पति और बच्चों समेत 5 लोग घायल हुए हैं। जगदलपुर से रायपुर जा रही तेज रफ्तार कार का मोपेड सवार मछुआरे को बचाने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोडेबोड़ का है। पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित कार डिवाइडर से उछल कर नेशनल हाईवे की दूसरी लाइन पर चली गई थी वहां ट्रैक्टर को टक्कर मारी जिससे कार में सामने बैठी संध्या देवांगन (50) की मौत हो गई।

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पेट्रोल भी फैल गया था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संध्या देवांगन (50) ने दम तोड़ दिया।

ये है पूरी घटना

बिरेझर चौकी पुलिस के मुताबिक, कार में सवार देवांगन परिवार जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे। जिसमे पति-पत्नी और उनके दो लड़के सवार थे। तभी मोपेड में एक मछुआरा नेशनल हाईवे को क्रॉस कर रहा था। उसको बचाने के चक्कर में कार मोपेड को ठोकर मारी।

इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से उछल कर नेशनल हाईवे की दूसरी लाइन रोड पर चली गई। वही रायपुर की ओर से मजदूरों से भरा ट्रैक्टर आ रहा था जो गांव की और टर्निंग ले रहा था जिससे कार टकरा गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर की हालत।

हादसे के बाद ट्रैक्टर की हालत।

हादसे में 5 लोग घायल

हादसे में कार सवार पति मनोज देवांगन (60) सुमित देवांगन (29) अमन देवांगन (24) मोपेड सवार ग्राम बकली निवासी ईश्वर तारक और ट्रेक्टर चालक श्रीराम साहू घायल हुए है। जिनका कुरूद के अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं ट्रेक्टर में सवार सभी मजदूर ट्राली में बैठे रहने से बाल बाल बच गए।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद नेशनल हाईवे जाम की स्थिति बन गई थी जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लीयर कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।