सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्रा की मौत: स्कूल से घर लौटते समय ट्रक ने छात्रा की साइकिल को मारी टक्कर…

Last Updated on 4 days by City Hot News | Published: February 15, 2025

बलोदा बाजार// छत्तीसगढ़ के सिरपुर-घोटिया मार्ग पर भवानीपुर स्कूल के सामने एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्रा तुमेश्वरी यादव की मौत हो गई। छात्रा साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी, जब एक तेज रफ्तार सीमेंट लोडेड ट्रक ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 6 घंटे तक सिरपुर-घोटिया मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

एसडीएम सीमा ठाकुर ने ग्रामीणों को समझाइश दी।

एसडीएम सीमा ठाकुर ने ग्रामीणों को समझाइश दी।

एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाइश दी

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम सीमा ठाकुर मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से बात की। प्रशासन ने तुरंत 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने जाम समाप्त किया।

चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने भवानीपुर स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने और सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।