टेंट हाउस में काम करने वेल युवक की शादी समारोह के दौरान युवक की संदिग्ध मौत…

Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: February 9, 2025

कोरबा// कोरबा में शादी समारोह के दौरान एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। ब्राह्मण भवन में विवाह कार्यक्रम चल रहा था तभी एक अज्ञात युवक नशे की हालत में कार्यक्रम पर पहुंचा, अगले दिन सुबह भवन की दीवार के पास युवक का शव पड़ा मिला।

मानिकपुर चौकी क्षेत्र के हेलीपैड मुख्य मार्ग स्थित भवन में शनिवार शाम को हल्दी रस्म चल रहा था, तभी की यह घटना है। मृतक की पहचान मुदापार निवासी अभिषेक श्रीवास (26) के रूप में हुई, जो टेंट हाउस में मजदूर के रूप में काम करता था।

कोरबा में शादी समारोह के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

कोरबा में शादी समारोह के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

ये है पूरी घटना

शाम के समय युवक नशे में शादी में गया, वहां मौजूद लोगों ने उसे मेहमान समझकर ध्यान नहीं दिया। युवक ने वहां खाना खाया और रात भर भवन परिसर में घूमता रहा। रविवार सुबह जब लोग उठे, तो भवन की दीवार के पास युवक का शव पड़ा मिला।

लोगों को लगा नशे में सो रहा

शुरू में लोगों को लगा कि वह नशे में सो रहा है, लेकिन जब काफी देर तक नहीं उठा तो जांच की गई और उसकी मृत्यु की पुष्टि हुई। मृतक के भाई ने बताया कि अभिषेक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और शनिवार शाम से घर से लापता था।

ब्राह्मण भवन में विवाह कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई।

ब्राह्मण भवन में विवाह कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों इस घटना से सदमे में हैं।