तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को कुचल दिया…फायरमैन का भतीजा है मृतक..आरोपी हाईवा चालक की तलाश जारी…
![](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2025/02/24.jpg)
Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: February 9, 2025
रायपुर// रायपुर में एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक युवक को कुचल दिया है। यह पूरा हादसा माना थाना इलाके के भटगांव में सड़क के मोड़ पर हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक रायपुर में तैनात फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी का भतीजा है। वह बाइक से एक फंक्शन अटेंड करने गांव जा रहा था, इस दौरान हादसा हुआ। इस मामले में फिलहाल आरोपी हाईवा ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है।
माना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर के वक्त हुई है। मृतक भास्कर वर्मा (22) माना स्थित अपने घर से अपने गांव चिवरी जा रहा था। जहां उसे कोई फंक्शन अटेंड करना था। वह भटगांव के पास पहुंचा तो सड़क के टर्निंग पर दूसरी तरफ से तेज रफ्तार हाईवा आ रहा था। हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे युवक चपेट में आ गया।
फायरमैन का भतीजा है मृतक
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। परिजनों ने पुलिस से जल्द ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक भास्कर का एक छोटा भाई और बहन है। वह रायपुर दमकल अमले में तैनात खुमान वर्मा का भतीजा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।