कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी: महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक फोकस..

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: February 5, 2025

कोरबा: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें कांग्रेस ने शहरी जनता से कई बड़े वादे किये हैं जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक पर फोकस किया गया हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्कूली और कॉलेज छात्राओं को फ्री सेनेटरी पेड देने का वादा किया है जबकि शहर को सुधारने, स्कूल कालेजों में बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ कई वादे किये है।
चिरमिरी में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि निगम क्षेत्र में तालाबों को संरक्षण व  सौंदर्यीकरण, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम महिला प्रसाधन की व्यवस्था, सर्वसुविधायुक्त ऑटो रिक्शा। ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था, श्रद्धांजलि योजना की राशि पाँच हजार देने का वादा किया है। निगम क्षेत्र अंतर्गत आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे कार्यक्रमों में पानी टैंकर एवं सामुदायिक भवन निःशुल्क देने का वादा किया है।
वृद्धजनों, दिव्यांग एवं निराक्षितों को पेंशन सुविधा सभी वार्डों में सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्र, सब्जी बाजार बनाने का वादा किया है। पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्टरूम बनाने का भी वादा किया  है।
इसी प्रकार 34 सुविधाओं के लिए कांग्रेस ने वादा करते हुए घोषणा पत्र जारी किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक विनय जायसवाल भी उपस्थित थे।