गांव की लड़की से दूर रहने की समझाइश दे रहे युवक के सीने पर चाकू से हमला..आरोपी और घायल रिश्ते में दोनों भाई…
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 3, 2025
बालोद// छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के ग्राम घुमका में मेला के दौरान युवक ने इसी गांव के रहने वाले भावेश के सीने पर चाकू मार दिया। भावेश दरबारी नवागांव से आए युवराज को गांव की लड़की से दूर रहने की समझाइश दे रहा था, इसी दौरान उसके दोस्त चेतन ने गुस्से में आकर भावेश के सीने में चाकू मार दिया। हमले में चाकू भावेश के फेफड़े तक पहुंच गया। घटना ग्राम घुमका की है। आरोपी और घायल रिश्ते में दोनों भाई हैं।
हमले में घायल युवक भावेश साहू
दरबारी नवागांव के युवक को लड़की से दूर रहने समझाया
दरअसल, रविवार शाम 7 बजे जब बालोद जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम घुमका में मेला का आयोजन किया गया था। घुमका निवासी भावेश कुमार साहू (21 वर्षीय) मेला घूमने पहुंचे दरबारी नवागांव के युवराज को गांव की युवती से दूर रहने की समझाइश दे रहा था। इसी बीच युवराज का दोस्त, घुमका निवासी चेतन कुमार साहू (20 वर्षीय) आ गया और भावेश से बोला, तू मुझे रोकने वाला कौन होता है। इस पर भावेश और युवराज के बीच बहस बढ़ गई।
चाकू से हमले में घायल भावेश साहू
इतने में गुस्से में आकर चेतन ने भावेश के सीने में चाकू से हमला कर दिया। चाकू सीधे भावेश के फेफड़े तक पहुंच गया। इस बात की जानकारी जैसे ही घरवालों को पता चली तो उन्होंने तुरंत भावेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। फिलहाल, उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है।
सीने में चाकू एक इंच और नीचे लग जाता तो बचाना मुश्किल हो जाता
गंजपारा के निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर तारेश रावटे ने भावेश की हालत के बारे में बताया कि युवक की हालत बहुत नाजुक थी, जब उसे रात को अस्पताल लाया गया। ऑपरेशन के दौरान यह पता चला कि चाकू फेफड़े को सुरक्षित रखने वाली परत तक पहुंच गया था। यदि चाकू एक इंच और अंदर घुस जाता, तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति अब सामान्य है, लेकिन उसे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है।
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर
आरोपी और घायल दोनों रिश्तेदार, चाकूबाजी मामले पर जुर्म दर्ज एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मामूली बात को लेकर रोकटोक से नाराज युवकों के बीच बहस हुई। फिर चाकूबाजी हो गई। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएनएस की धारा 109 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी चेतन साहू और घायल भावेश साहू रिश्तेदारी में दोनों भाई हैं। चेतन पढ़ाई छोड़ चुका है। वहीं भावेश साहू भारती कॉलेज दुर्ग में बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है। मामले की जांच अभी जारी है।