रायपुर : धमतरी में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025
- गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद जवानों के परिजन हुए सम्मानित
- 12 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट ने भरी देशभक्ति की भावना
- स्कूली विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला मुख्यालय धमतरी में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े। एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस अवसर पर नक्सल मोर्चों पर शहीद हुए जिले के 41 पुलिस जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर समारोह में सम्मानित किया। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के साथ संयुक्त परेड का निरीक्षण किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में सशस्त्र बलों एवं एनसीसी, स्काउट, गाईड की 12 प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट विशेष आकर्षण रहा। मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल, नगर सेना बल, एनसीसी, स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस के विद्यार्थी शामिल हुए। स्कूली बच्चों ने व्यायाम का प्रदर्शन और रंग-बिरंगी पोशाकोे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर 12 विभागों द्वारा जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें मानव-वन्यप्राणी सह अस्तित्व, जनमन बसाहटों में कमार जनजातियों का सर्वांगीण विकास, शहर में घर-घर कचरा संग्रहण एवं रोड नालियों की साफ-सफाई, देवगुड़ी निर्माण, बाल विवाह मुक्त धमतरी, 21 वीं राष्ट्रीय पशु संगणना, उद्यानिकी योजनाओं एवं अभिसरण से प्रधानमंत्री-जनमन कृषकों का आर्थिक उत्थान, जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं फसल चक्र परिवर्तन, कमार बसाहटों में सोलर आधारित जल प्रदाय योजना, प्रगतिशील शिक्षा रथ, निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़, और सुप्रजा एवं रसशाला की झाकियां शामिल हैं।
मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल पुरूष प्रथम, जिला पुलिस बल महिला और जिला नगर सेना बल पुरूष द्वितीय और जिला नगर सेना बल महिला तृतीय स्थान पर रहे। एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक-बालिका पीजी कॉलेज प्रथम, नेवी सर्वोदय प्रथम, वन्देमातरम विद्यालय द्वितीय, एनसीसी जूनियर में बालक मॉडल इंग्लिश स्कूल प्रथम, बालिका में नूतन स्कूल द्वितीय, स्काउट प्रथम और गाईड द्वितीय तथा जिला रेडक्रॉस बल प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभागीय झांकी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग की द्वितीय और तीसरे स्थान पर कृषि विभाग की झांकी रही। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सर्वोदय स्कूल, द्वितीय स्थान पर मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तीसरे स्थान पर एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह रहा। इसके साथ ही बाल संरक्षण गृह, श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के प्रदर्शन को सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किया गया।समारोह के अंत में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 91 अधिकारी, कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।