रायपुर : मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बलरामपुर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025
- उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 52 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के पुलिस लाईन ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। श्रीमती राजवाड़े ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। उन्होंने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा और प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के साथ परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।श्रीमती राजवाड़े के द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी , छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहे।