हैरी ब्रूक का लगभग कैच ऑफ द सीजन: मार्श का डबल विकेट मेडन, जीरो पर बोल्ड हुए वार्नर; दिल्ली-हैदराबाद मैच के मोमेंट्स…

दिल्ली// इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 रन से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना दिए। जवाब में दिल्ली 6 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। मैच में एनरिक नॉर्त्या ने आसान सा कैच छोड़ा।

मिचेल मार्श ने डबल विकेट मेडन ओवर फेंका। हैरी ब्रूक ने कैच लेने के लिए बेहतरीन एफर्ट लगाया और भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वार्नर को जीरो पर बोल्ड किया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
1. नॉर्त्या ने छोड़ा आसान कैच
पहली पारी में 7वें ओवर की पांचवीं गेंद कुलदीप यादव ने फुलर लेंथ फेंकी। ऐडन मार्करम ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन बॉल लॉन्ग ऑन पर फील्डर एनरिक नॉर्त्या के पास चली गई। नॉर्त्या ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। मार्करम इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 10वें ही ओवर में 13 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
हैदराबाद ने भी दूसरी पारी में आसान से मौके गंवाए, जिस कारण मैच आखिरी ओवर तक गया।

मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में कैच लेने के लिए शानदार डाइव लगाई थी, लेकिन कैच पूरा नहीं कर सके।
2. मार्श ने फेंका डबल विकेट मेडन फेंका
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मिचेल मार्श ने पहली पारी का 10वां ओवर मेडन फेंका। इस ओवर में उन्होंने 2 विकेट भी लिए। ओवर की दूसरी गेंद पर ऐडन मार्करम को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने चौथी ही गेंद पर हैरी ब्रूक को भी कैच आउट करा दिया। ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल सके।
मार्श ने इससे पहले राहुल त्रिपाठी का विकेट लिया था, उन्होंने अपने 4 ओवर का स्पेल 27 रन देकर 4 विकेट के साथ खत्म किया और हैदराबाद को 200 रन का आंकड़ा पार नहीं करने दिया।

मिचेल मार्श ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए और कोई रन भी नहीं दिया।
3. भुवनेश्वर ने वॉर्नर को डक पर बोल्ड किया
198 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को जीरो पर बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने सीजन में हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन इस बार वे कुछ खास नहीं कर सके और उनकी टीम 9 रन से मैच हार गई।

डेविड वॉर्नर जीरो पर बोल्ड हो गए।
4. हैरी ब्रूक का लगभग कैच ऑफ द सीजन
दूसरी पारी में 10वें ओवर की पहली बॉल मयंक मारकंडे ने गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। मिचेल मार्श ने लॉन्ग ऑन की बड़ा शॉट लगाया। गेंद बाउंड्री के पार चली ही गई थी कि हैरी ब्रूक ने जम्प कर एक हाथ से गेंद पकड़ ली। उन्होंने छक्का होने से पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया, लेकिन बॉल को दूसरी बार में पकड़ नहीं कर सके।
अगर वे इस कैच को पूरा कर लेते तो यह कैच ऑफ द सीजन की लिस्ट में टॉप पर होता। मार्श ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और फिफ्टी लगाई। हालांकि वह 14वें ओवर में 63 रन बनाकर आउट हुए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

हैरी ब्रूक ने इस तरह जम्प कर बॉल पकड़ कर बाउंड्री से अंदर फेंकी।
5. मयंक मारकंडे का शानदार डाइविंग कैच
दूसरी पारी के 12वें ओवर में मयंक मारकंडे ने अपनी ही बॉलिंग पर शानदार कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। सॉल्ट ने सामने शॉट खेला, गेंद मयंक के पास आई, उन्होंने दाएं तरफ डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। सॉल्ट 59 रन बनाकर आउट हुए।
सॉल्ट के विकेट के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। टीम ने अगले 4 ओवर में 3 और विकेट खो दिए और अंत में टारगेट से 9 रन पीछे रह गई।

मयंक मारकंडे ने शानदार डाइविंग कैच लेकर फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा।
मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…

मैच के दौरान शॉट खेलते सरफराज खान

सरफराज खान तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए