कार पार्किंग के विवाद में युवक का सिर फूटा…अड़ोसी-पड़ोसी के बीच हुए विवाद में रातभर होता रहा बवाल …
Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: January 25, 2025
रायपुर// रायपुर में कार पार्किंग के विवाद में एक युवक का सिर फूट गया है। अड़ोसी-पड़ोसी के बीच हुए इस विवाद में रातभर बवाल होता रहा। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही झूमाझटकी कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में खम्हारडीह पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आशुतोष मिश्रा ने थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोसी के साथ कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र अवंति विहार की है। इस दौरान करीब आधा दर्जन लड़कों ने उनके साथ मारपीट की है। इस मारपीट के दौरान एक युवक का सिर बुरी तरह फूट गया। लड़कों ने डंडे और हाथ-मुक्का से मारपीट की है। इस मामले में आरोपी सिद्धार्थ, रवि और करण है।
रायपुर में कार पार्किंग को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद।
दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत
हालांकि, इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है।