समान्य एवं व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय निर्धारित, आम नागरिक निर्वाचन संबंधी कर सकें्गे शिकायत..
Last Updated on 5 hours by City Hot News | Published: February 1, 2025
कोरबा(CITY HOT NEWS)/ /कोरबा जिला में नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्रीमती प्रेमलता यादव (आई.एफ.एस) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक, स्थान – कावेरी भवन, एनटीपीसी टाउनशीप जमनीपाली है एवं संपर्क नम्बर 7869570587 है।
इसी प्रकार कोरबा जिला में नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री विजय कुमार पाण्डेय (उप संचालक (वित्त)) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक, स्थान- कावेरी भवन, एनटीपीसी टाउनशीप जमनीपाली है एवं संपर्क नम्बर 9399382288 है।