कोरबा: उपसरपंच को मारने की कोशिश में निर्दोष युवक की मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार..राजनीतिक रंजिश के चलते हुई वारदात..
Last Updated on 6 hours by City Hot News | Published: January 17, 2025
कोरबा// छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथा बुढ़ापारा में सरपंच पद की महत्वाकांक्षा में की गई साजिश में एक निर्दोष युवक की जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
6 जनवरी की रात हुए गोलीकांड का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह वारदात राजनीतिक रंजिश के चलते हुई।एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार, मुख्य आरोपी गजेंद्र सोरठे की भाभी पंचायत की सरपंच है और इस बार चुनाव में वह सरपंच के लिए दावेदारी कर रहा था, लेकिन उपसरपंच रामकुमार मरकाम और रोजगार सहायक उसके रास्ते में रोड़े अटका रहे थे।
दो भाइयों को दी उपसरपंच की हत्या की सुपारी
इसके बाद आरोपी गजेंद्र ने उपसरपंच रामकुमार मरकाम की हत्या की साजिश रची। गजेंद्र ने इस काम के लिए रामकुमार और राजकुमार नाम के दो भाइयों को सुपारी दी। गजेंद्र ने हथियार के लिए मोरगा निवासी विरेंद्र आर्मो से संपर्क किया। विरेंद्र ने अपने ससुराल में रहने वाले बलिंदर रजवाड़े से 1 लाख रुपये में पिस्टल, दो मैगजीन और कारतूस गजेंद्र को दिलवाई।
6 जनवरी की रात को दोनों भाई जंगल में घात लगाकर बैठे और उपसरपंच की बाइक पर सवार कृष्णा पांडेय को गलती से गोली मार दी। कई दिनों तक चले इलाज के बाद कृष्णा की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि गांव का शिव प्रसाद नाम का व्यक्ति भी इस साजिश में शामिल था, जिसने गजेंद्र को दोनों भाइयों से मिलवाया था।
गोलीकांड में मृतक कृष्णा पांडेय।
आरोपियों से पिस्टल, दो मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।