शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख रुपए की लूट…सिक्योरिटी गार्ड के पैर में मारी गोली..आरोपियों ने पेटी से रुपए निकालकर नहर में फेंका..

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: January 15, 2025

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा में खोखरा स्थित शराब दुकान के पास दो बदमाशों ने शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के पैर में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया। घटना मंगलवार कर करीब साढ़े शाम 5 बजे की है।

कैश कलेक्शन टीम में ड्राइवर समेत 3 लोग थे। टीम ने कई शराब दुकानों से कैश कलेक्शन किया था। जो बोलेरो वाहन (CG 12AZ 8733) में रखा था। गाड़ी का डोर नहीं खोलने पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। 50 पुलिस अफसर मामले की जांच में जुटे हैं। जिस पेटी में रकम रखी गई थी उससे रुपए निकालकर शराब दुकान से 50 मीटर दूर स्थित नहर में फेंका गया था। पुलिस ने पेटी बरामद कर लिया है।

अलग-अलग जगह से कलेक्शन कर पहुंचे थे खोखरा

टीम सुबह 10 बजे कैश कलेक्शन करने निकली थी। इस टीम में कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह के साथ ड्राइवर अमन सिंह और एक सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह शामिल थे। ये टीम अलग-अलग जगह से कैश लेकर खोखरा स्थित शराब भट्टी पहुंची थी।

स्कॉर्पियो वाहन में सवार थी कैश कलेक्शन टीम

स्कॉर्पियो वाहन में सवार थी कैश कलेक्शन टीम

शराब दुकान के बाहर खड़ी थी गाड़ी

शाम करीब 5 बजे जब टीम खोखरा शराब भट्टी दुकान पहुंची। इनमें से एजेंट धीरज सिंह और ड्राइवर अमन खोखरा की शराब दुकान से कैश लेने पहुंचे। वहीं गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर ही खड़ा था। इसी दौरान दो युवक पहुंचे और गार्ड गाड़ी खोलने को कहा।

इसी दौरान ड्राइवर अमन वापस आया तो देखा कि, गार्ड के साथ युवक बहस कर रहे थे। गार्ड शैलेंद्र सिंह ने जब गाड़ी खोलने से मना किया तो बदमाशों ने देशी कट्टे से उनके पैर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने वाहन से पैसों की पेटी निकाली और रुपए बैग में भरकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

गार्ड को भर्ती किया गया, आरोपियों की तलाश जारी

घायल गार्ड को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। फिर यहां से उन्हें मेकाहारा रायपुर शिफ्ट किया गया है जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। गार्ड के पैर में गोली फंसी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं थी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

आबकारी विभाग के लिए काम करती है टीम

ये कलेक्शन टीम आबकारी विभाग के लिए काम करती है। इस टीम में संविदा या प्राइवेट कर्मचारी होते हैं जो अलग-अलग शराब दुकानों से विभाग के लिए पैसे कलेक्ट करते हैं।