इंस्टाग्राम रील पर कमेंट को लेकर मारपीट: युवक ने लड़की के रील पर लिखा ‘अइसे का’ तो लड़की के भाई ने युवक पर चाकू से किया हमला..

Last Updated on 15 hours by City Hot News | Published: January 14, 2025

धमतरी// धमतरी में इंस्टाग्राम रील पर कमेंट को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने रील पर कमेंट किया तो लड़की के भाई ने चाकू से हमला कर दिया। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी गांव का है।

घायल युवक सागर साहू ने बताया कि लड़की के इंस्टाग्राम रील में गाने को लेकर ‘अइसे का’ कमेंट किया था, जिसके बाद उसके भाई ने फोन कर घर के बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ चाकू से वार किया। हमले में युवक को गंभीर चोट आई है।

धमतरी में एक युवक ने लड़की के इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया तो उसके भाई ने चाकू से हमला कर दिया।

धमतरी में एक युवक ने लड़की के इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया तो उसके भाई ने चाकू से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। युवक के शरीर में छाती, कमर और हाथ में चोट आईं है।

अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने कहा कि सोमवार रात कंट्रोल रूम के माध्यम से मारपीट की सूचना मिली थी, युवक अस्पताल में भर्ती है, मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सागर साहू ने कहा कि मैं इंस्टाग्राम में रील देख रहा था, इस दौरान उसी के गांव की लड़की का रील इंस्टाग्राम में सामने आ गया, और उसने गाने को लेकर कमेंट किया। जब उसकी बहन इंस्टाग्राम में रील बनाएगी तो रील पर कमेंट करना जाहिर सी बात है, सबसे पहले अपने बहन को समझाना चाहिए। उसके भाई सहित 4-5 लड़कों ने गाली गलौज की और दो थप्पड़ मारा, उसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया।