‘मेरी ऊपर तक पहचान है,रुपए दो सरकारी नौकरी लगवा दूंगा’:35 लाख की ठगी करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार; आरोपी का PA भी पकड़ाया
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 29, 2023
- कांग्रेस नेता राकेश सिंह बैस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके PA को भी पकड़ा गया है।
रायपुर// मेरी ऊपर तक पहचान है, रुपए दो सरकारी नौकरी लगवा दूंगा। ऐसा बोलकर ठगी करने वाले कांग्रेस नेता राकेश सिंह बैस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके PA को भी पकड़ा गया है। यह राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है। डीडी नगर थाना इलाके का ये पुराना अपराधी भी रहा है।
कांग्रेस नेता ने कुछ लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख हड़प लिए थे। ठगी का एहसास होने के बाद डीडी नगर में रहने वाले रामनारायण राजपूत नाम के शख्स और उनके परिचितों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
CISF जवान राजपूत ने कहा, 2021-2022 मंडी निरीक्षक, उप निरीक्षक खादय निरीक्षक, अन्य विभागों में भर्ती निकली। खुद को राजनीतिक पहुंच वाला बताकर धौंस जमाने वाला राकेश सिंह इनका पड़ोसी ही है। राजपूत और उनके परिचितों ने जाकर जब इससे मुलाकात की। तब उसने कहा,भर्ती प्रक्रिया में सेटिंग से पूरा काम होगा। इसके बाद बैस का पीए ओम नारायण अलग-अलग किश्तों में 35 लाख रुपए इन लोगों से ले लिया।
आरोपी राकेश सिंह बैस पर कई केस दर्ज हैं।
जब बारी नौकरी की आई तो किसी की नौकरी नहीं लगी। लोगों के रुपए लेकर बैस घूमता-फिरता रहा। जब सभी ने रुपए वापस मांगे तो बैस ने कह दिया कि तुमसे ज्यादा पैसे किसी और ग्रुप ने दे दिए। उनकी नौकरी लग गई। अब तुम्हारे रुपए जल्द लौटा दूंगा। इसके बाद बैस ने इनसे मिलना बंद कर दिया। फोन कॉल रीसीव भी नहीं करता था। तंग आकर लोगों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की। अब बैस और उसके पीए को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
बैस के सोशल मीडिया पर इसी तरह के कई पोस्ट हैं।
हत्या से लेकर मारपीट तक के दर्जनों केस दर्ज
35 लाख लेकर ठगने के इस मामले में राकेश बैस पर थाना डी.डी.नगर में धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी राकेश बैस थाना डी.डी.नगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ थाना डी.डी.नगर पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं आमानाका में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, वसूली सहित अन्य मामलों में 10 से ज्यादा केस दर्ज है। जिनमें आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है।
राकेश बैस का पीए ओम की तस्वीर, ठगी के रुपयों की वसूली इसी ने की है।