नाबालिग के साथ चाचा ने तो शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म…

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: January 6, 2025

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इसमें एक नाबालिग के साथ उसके चाचा ने घटना को अंजाम दिया, तो दूसरे मामले में शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

पहले मामले में लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की नाबालिग अपने घर मंे थी। इस दौरान नाबालिग के माता-पिता मजदूरी करने के लिए तमनार क्षेत्र में गए थे। तभी उसका चाचा किरण शिकारी 30 साल नाबालिग के घर पहुंचा और खाना बना देने की बात कहते हुए उसे अपने घर ले गया।

तब किरण शिकारी के घर में भी कोई नहीं था। ऐसे में उसने मौके का फायदा उठाकर जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। देर शाम तक जब नाबालिग अपने घर नहीं पहुंची, तो उसका दादा उसे देखने के लिए किरण शिकारी के घर पहुंचा। वहां नाबालिग थी, जिसे वह अपने साथ घर लाया।

आरोपी की तालाश में जूटी पुलिस तब नाबालिग ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले की सूचना लैलूंगा थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

लैलूंगा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले सामने आए

लैलूंगा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले सामने आए

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म दूसरे मामले में ओड़िसा के सरईझरन में रहने वाला ओंतो महकुल 30 साल लैलूंगा क्षेत्र में अपनी दीदी के घर आना-जाना करता था। तभी उसकी पहचान पास में रहने वाली 29 साल की युवती से हुई। जुलाई माह में आंेतो ने युवती को घूमने चलने की बात कहते हुए बाईक में बैठाकर कूपापानी जंगल की ओर ले गया।

जहां उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने उसका विरोध किया, तो उसने पहले से शादीशुदा होने की बात को छिपाते हुए शादी करने की बात कही। इसके बाद शादी का झांसा देते हुए समय-समय पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

शादी से कर दिया इंकार सितबंर माह के बाद उसने शादी से इंकार किया और उससे दूरी बनाने लगा। कई बार संपर्क करने के बाद भी संपर्क नहीं होने पर युवती मामले को समझ गई और लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है।