कारों को किराए में लेकर बेचने और गिरवी रख कर धोखाधड़ी: खुद को बताता था सरकारी ठेकेदार..14 गाड़ियां जब्त…

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: January 5, 2025

रायपुर// रायपुर में कारों को किराए में लेकर बेचने और गिरवी कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति महंगी कारों को मंथली किराए में लेने के बहाने गिरवी चढ़ा देता था। ठग ने कई कारों को बेच भी दिया था। जब गाड़ी मालिक उससे मंथली किराए देने की बात करते तो वह टालमटोल करने लगता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 14 कारों को जब्त किया है।

यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रसाद ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह एक होटल चलाता है। उसने 4-5 महीने पहले अपने स्कॉर्पियो कार को दानेश्वर को मंथली रेंट पर किराए पर दिया था। दानेश्वर ने खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर 35 हजार महीने किराया देने की बात कही। धर्मेंद्र ने जब उसे किराया मांगा तो टालमटोल करने लगा।

पुलिस ने आरोपी के पास से 14 कारों को जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 14 कारों को जब्त किया है।

दर्जन भर लोगों की कार बेची और गिरवी रखा

उसे दानेश्वर पर शक हुआ तो उसने पता लगाने की कोशिश की। तब उसे जानकारी मिली कि उसकी कार को दानेश्वर ने किसी दूसरे को बेच दिया है। इसके अलावा उसने अन्य लोगों को भी कई महीनों से कार का किराया नहीं दिया है।

पुलिस ने कार बरामद की

इस मामले में टिकरापारा पुलिस को शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बेची हुई और गिरवी रखे 14 गाड़ियां जब्त की है। आरोपी मूल रूप से अमलेश्वर दुर्ग का रहने वाला है।