एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में चिराग-सात्विक ने दोहराया इतिहास: मेंस डबल्स कैटेगरी में 52 साल बाद भारत का मेडल पक्का, इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 29, 2023

दुबई// चिराग शेट्‌टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने शुक्रवार रात एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में 52 साल पुराना इतिहास दोहराया है। इस जोड़ी ने 1971 के बाद भारत के लिए इस टूर्नामेंट में मेंस डबल कैटेगरी का मेडल पक्का किया है।

इससे पहले 1971 में दीपू घोष और रमन घोष ने जकार्ता में टूर्नामेंट की मेंस डबल्स कैटेगरी का ब्रॉन्ज जीता था।

इंडोनेशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में हराया
दुबई में चल रही प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-11, 21-12 में हराया। दोनों भारतीय स्टार ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए मेडल पक्का कर लिया। ओलिंपिक के अलावा बैडमिंटन के तमाम टूर्नामेंट में सेमीफाइनलिस्ट को हर कैटेगरी ब्रॉन्ज मैडल दिया जाता है। ऐसे में अगर हमारे शटलर्स सेमीफाइनल हार जाते हैं तो भी उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिल जाएगा।

सिंगल्स कैटेगरी में पीवी सिंधु और एचएस प्रणौय क्वार्टर फाइनल मुकाबले हार गए। साथ ही मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी भी हार कर बाहर हो गए हैं।

पीवी सिंधु 3 सेट में हारी
सिंधू ने पहले गेम में 21-18 से बाजी मारी लेकिन अगले दो गेम में वह पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखी। वह 5-21 9-21 से लगातार दो सेट में हार गई और यंग को सेमीफाइनल में जगह दिलाई।

सिंधु ने पहला सेट जीतने के बाद लगातार 2 सेट आसानी से गंवा दिए।

सिंधु ने पहला सेट जीतने के बाद लगातार 2 सेट आसानी से गंवा दिए।

एचएस प्रणौय चोटिल
वर्ल्ड रैंकिंग में 8वें नंबर पर एचएस प्रणय मेंस सिंगल के क्वार्टर फाइनल में जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ अपने मैच को बीच में ही छोड़ कर बाहर हो गए। प्रणय 11-21 9-13 से पिछड़ रहे थे, जब वह चोट के कारण रिटायर हो गए।

एचएस प्रणौय दूसरे सेट के बीच में ही रिटायर हो गए। इस कारण विपक्षी खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया।

एचएस प्रणौय दूसरे सेट के बीच में ही रिटायर हो गए। इस कारण विपक्षी खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया।

रोहन-सिक्की रोमांचक मुकाबलें में हारे
मेंस डबल्स में भारत के रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने इंडोनेशिया के देजन फर्डिनस्याह और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा के खिलाफ कड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन तीन गेम के क्लोज कॉन्टेस्ट के बाद भी वे हार गए। क्वार्टरफाइनल में उन्हें 18-21, 21-19 और 15-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी और इंडोनेशिया के देजन फर्डिनस्याह और ग्लोरिया इमैनुएल के बीच मुकाबला एक घंटे पांच मिनट तक चला।

भारतीय जोड़ी और इंडोनेशिया के देजन फर्डिनस्याह और ग्लोरिया इमैनुएल के बीच मुकाबला एक घंटे पांच मिनट तक चला।