निजी स्कूल की शिक्षिका से दहेज में पांच लाख रुपए और कार की मांग…पति, सास, ससुर ने किया प्रताड़ित…अपराध दर्ज..

Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: December 30, 2024

सरगुजा// सरगुजा में निजी स्कूल की शिक्षिका दहेज प्रताड़ना की शिकार हो गई। शादी के 9 माह बाद ही विवाहिता प्रताड़ना से त्रस्त होकर वापस मायके लौट आई। शिक्षिका की शादी सूरजपुर निवासी एमबीए पास युवक से हुई थी, जो निजी कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत है। मामले की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत बौरीपारा निवासी नेहा पांडेय का विवाह सूरजपुर निवासी आयुष चौबे से 25 फरवरी 2024 को हुआ था। दहेज में नेहा पांडेय के पिता ने स्कॉर्पियो वाहन के साथ ही नगदी एवं घरेलू सामान दिए थे। नेहा पांडेय शादी के बाद ससुराल चली गई।

कम दहेज लाने को लेकर किया प्रताड़ित

नेहा पांडेय ने शिकायत में बताया है कि ससुराल में मेहमानों के जाने के बाद ही ससुर अरूण चौबे और सास कविता चौबे ने यह कहते हुए ताना देना शुरू कर दिया कि उनका बेटा एमबीए है। अच्छी कंपनी में काम कर रहा है। हैसियत के हिसाब से नेहा के पिता ने कम दहेज दिया है। दहेज में पांच लाख रुपए और कार की मांग की गई।

नेहा ने बताया कि हनीमून के दौरान गोवा में पति आयुष पांडेय ने शराब एवं सिगरेट पीना शुरू कर दिया। नेहा ने उसे रोका तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए आयुष चौबे ने मारपीट की। जब वे वापस सूरजपुर लौटे तो पति के साथ ही सास, ससुर ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर नेहा का भाई हर्ष पांडेय 16 नवंबर 2024 को सूरजपुर गया तो नेहा पांडेय अपने भाई के साथ अंबिकापुर आ गई।

काउंसलिंग के बाद भी नहीं हुआ समझौता

नेहा पांडेय ने शिकायत में बताया है कि ससुराल वालों ने उसके जेवर एवं कपड़े भी आलमारी में बंद कर चाबी रख ली। दांपत्य जीवन को बचाने के लिए उसने कोशिश करते हुए मोबाइल से पति और सास,ससुर से बातचीत करती रही, लेकिन उन्होंने उसे रखने से इनकार कर दिया।

शिकायत मिलने पर महिला थाना पुलिस ने दो बार काउंसलिंग की कोशिश भी की, लेकिन पति सहित सास, ससुर ने उसे रखने से इनकार कर दिया।

दर्ज हुई FIR

मामले में नेहा पांडेय की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने पति आयुष चौबे (26) ससुर अरूण चौबे (55) और सास कविता चौबे (53) के खिलाफ धारा 85 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।