जिला कौशल समिति के सदस्यों की बैठक सम्पन्न…

गरियाबंद(CITY HOT NEWS)/// जिला पंचायत गरियाबंद के सभा कक्ष में आज जिला पंचायत सीईओ सह उपाध्यक्ष जिला कौशल समिति श्रीमती रीता यादव की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कौशल समिति (वेब) पुनगर्ठन, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24, जिला कौशल विकास योजना का अनुमोदन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत नवीन दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर जनपद सदस्य, पार्षदगण, आईटीआई, उद्योग व्यापार केन्द्र एवं लीड बैक से श्रीमती चंदा बारले, श्रीमती भूमिलता यादव, श्रीमती नाजमा खान, श्रीमती मीता महाड़िक, श्रीमती खिलेश्वरी आयाम, श्री देवकरण, श्री दीपक श्रीवास, श्री मोतीलाल सोनकर, श्री विजय साधवानी, श्री योगेन्द्र साहू, श्री एस. के. धुव, डॉ मनीष चौरसिया, श्री सी. एल. तारक तथा सदस्य एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण की सहायक संचालक श्रीमती सृष्टि मिश्रा, सुश्री मोनिका भितारिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।