बेमेतरा : सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल : युवा महोत्सव मे जनसंपर्क कि छायाचित्र प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केंद्र
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: December 15, 2024
- विधायक श्री दिपेश साहू ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोेकन
- युवा महोत्सव कार्यक्रम मे जनसंपर्क विभाग ने लगायी छायाचित्र प्रदर्शनी स्टॉल, स्कूली बच्चे और नागरिकों ने देखी प्रदर्शनी
बेमेतरा(CITY HOT NEWS)//
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 साल पूरा होने पर जिले के प्रत्येक विकासखंड मे “सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ कि थीम कार्यक्रम आयोजित हो रहें है | इसी क्रम मे जिला मुख्यालय स्थित कंतेली स्टेडियम मे भी युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग ने शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन कि जानकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धि को छायाचित्र के माध्यम से नागरिकों को दिखाया | विधायक श्री दिपेश साहू ने छायाचित्र प्रदर्शन का अवलोेकन किया और सराहना की। विधायक दिपेश द्वारा यह कहा गया है कि जनसंपर्क विभाग ने शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस पहल से आम नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है, जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिला है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल , सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी , गणमान्य नागरिक और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे । छायाचित्र प्रदर्शनी में साय सरकार में सुशासन के 01 साल पूरा होने के अवसर पर महतारी वंदन, कृषक उन्नति, न्योता भोज, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, धान खरीदी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, श्रीरामलला दर्शन सहित विभिन्न योजनाओं एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई। इस दौरान आमजनों का छत्तीसगढ़ की मासिक पत्रिका जनमन, सुशासन के नवीन आयाम, उदित छत्तीसगढ़ सशक्त नेतृत्व से प्रगति का स्वर्णिम युग आदि पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण भी किया गया। किसानों ने साय सरकार की कृषक उन्नति योजना की सराहना की और कहा कि इस योजना से उन्हें समर्थन मूल्य के आलावा अतिरिक्त राशि प्राप्त हो रही है । किसानों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से उन्हें नई कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, और सिंचाई सुविधाओं के लिए पर्याप्त आय मिल जाती है | जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी में आम नागरिकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से राज्य शासन के एक वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। इस छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा पिछले एक साल में जनकल्याण के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं का विस्तार से प्रदर्शन किया गया।
आम नागरिकों ने प्रदर्शनी देखकर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों की व्यापक जानकारी मिली है, जो उनके जीवन में सुधार लाने में सहायक हो सकती हैं। इससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को देखने आए नागरिकों ने विशेष रूप से किसानों के लिए चलाई गई योजनाओं को हितकारी बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसानों को आर्थिक सहायता और सुविधाएं मिल रही हैं, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मददगार हैं। नागरिकों ने यह भी उल्लेख किया कि किसानों के लिए ऋण माफी, सब्सिडी, और आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी देकर सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।