पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, बैंक के कस्टमर सर्विस आफिसर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल…

सरगुजा/सूरजपुर// नेशनल हाइवे 43 में बीती रात तेज रफ्तार कार सिलफिली के पास पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक्सिस बैंक सूरजपुर के कस्टमर सर्विस आफिसर सहित तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। कस्टमर सर्विस ऑफिसर की निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना जयनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, एक्सिस बैंक सूरजपुर में कस्टमर सर्विस ऑफिसर के पद पर पदस्थ नारायण सिंह बीती रात करीब 9.30 बजे सूरजपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे। सेंट्रो कार क्रमांक CG15 DX 2684 में नारायण सिंह के साथ ही बैंक के ऑपरेशन हेड एवं एक अन्य कर्मी सवार थे। सिलफिली बटालियन आफिस के पास तेज रफ्तार में कार सामने से आ रही वाहन से साइड लेने के दौरान तेज रफतार में पेड़ से जा टकराई।

एक्सिस बैंक सूरजपुर के कस्टमर सर्विस आफिसर की मौत
अस्पताल में एक की मौत, दो घायल टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार में सवार तीनों सवारों को गंभीर चोटें आई। तीनों को रात में संजीवनी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। संजीवनी हॉस्पिटल में कस्टमर सर्विस आफिसर नारायण सिंह की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।
नारायण सिंह के सीने में चोटें आई थीं। सुबह 8 बजे तक वे बात कर रहे थे। अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा एवं उनकी मौत हो गई। आशंका है कि नारायण सिंह के सीने में पसली की हड्डी टूट गई थी, जिससे हार्ट पंचर हो गया।

हादसे में कार पूरी तरह हो गई क्षतिग्रस्त
नारायण सिंह मूलतः विश्रामपुर के रहने वाले थे। वे यहां अपनी पत्नी एवं छोटी बच्ची के साथ अंबिकापुर में रह रहे थे। नारायण सिंह के भाई डा.प्रशांत सिंह कोरिया के सीएमएचओ हैं।
अन्य दो घायलों का उपचार हॉस्पिटल में किया जा रहा है। एक घायल का पैर टूट गया है एवं दूसरे सवार को भी पैर एवं हाथ में चोटें आई हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।