शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 5.69 लाख की ठगी… आरोपी गिरफ्तार…

कोंडागांव// कोंडागांव में शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 5 लाख 69 हजार की ठगी की गई। पहले पीड़ित को ऑनलाईन ट्रेडिंग एप Ares-pro में व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया था। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कामने की बात कही गयी थी।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव के अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला है। लेकिन आरोपी घर से था फरार।
आरोपी की रायपुर छत्तीसगढ़ में लोकेशन मिलने पर रायपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की गई। दीपक बैरागी (32 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने 5 लाख 69 हजार रुपए का फ्रॉड करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।