बच्चों के लिए मिठाई खरीदने होटल गई महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला…टक्कर के बाद महिला हवा में उछली और जमीन पर गिरी…CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाश रही पुलिस…

Last Updated on 9 hours by City Hot News | Published: December 11, 2024

सरगुजा// छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में नेशनल हाइवे-43 पर तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद महिला हवा में उछली और जमीन पर गिर गई। चौराहे पर खून ही खून बिखर गया। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम लिचिरामा निवासी किसान रामप्रसाद पैकरा ने घर में सब्जियां लगाई है। उसी सब्जी को बेचने के लिए पत्नी महिला गंगोत्री पैकरा (58) मंगलवार को बाजार आई थी। सब्जी बेचने के बाद शाम करीब 6 बजे वह बच्चों के लिए मिठाई खरीदने होटल गई थी, तभी हादसे का शिकार हो गई।

होटल से मिठाई खरीदने के बाद सड़क पार करती महिला।

होटल से मिठाई खरीदने के बाद सड़क पार करती महिला।

बोलेरो ने मारी टक्कर, उछलकर दूर जा गिरी

दरअसल, पत्थलगांव से एक बोलेरो फुल स्पीड में सीतापुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान गंगोत्री पैकरा बेलगांव-लिचिरमा चौक के पास सड़क पार कर रही थी, तभी बोलेरो ने महिला को टक्कर मार दी। महिला को गंभीर हालत में राहगीर और आसपास के लोग सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

महिला की देर रात हो गई मौत

महिला के सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई है। उसे गंभीर हालात में अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां रात करीब डेढ़ बजे महिला ने दम तोड़ दिया।

क्रासिंग में लगातार हो रहे हादसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई संकेतक या स्पीड ब्रेकर नहीं है। जेब्रा क्रॉसिंग का कोई चिन्ह भी नहीं है। पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है।

मामले में पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।