हायर सेकेंडरी के पूरे स्टाफ पर प्रताड़ना और अन्य गंभीर आरोप, दो गुटों में बटे नजर आए छात्र…शिक्षक पर बैड टच का भी लगाया आरोप..जांच टीम गठित..
Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: December 10, 2024
गरियाबंद// गरियाबंद के मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार सुबह से छात्रों के बीच घमासान मचा हुआ है। शाला नायिका अंजली ठाकुर के नेतृत्व में कल यानी सोमवार को छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल गरियाबंद कलेक्ट्रेट पहुंचा था। उन्होंने हायर सेकेंडरी के पूरे स्टाफ पर प्रताड़ना और अन्य गंभीर आरोप लगाकर 5 पन्नों का लिखित ज्ञापन सौंपा था।
मंगलवार सुबह स्कूल खुलते ही छात्र इस शिकायत को लेकर दो गुटों में बटे नजर आए। छात्राओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। वायरल वीडियो में छात्रा रोते हुए भी नजर आई। स्कूल में हो रही घटना की खबर नगर के बाहर निकली तो शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश मिश्रा समेत अन्य भारी संख्या में नागरिक व जिम्मेदार लोग स्कूल पहुंचे। छात्रों के बीच विवाद को शांत कराया।
स्कूल में 2 गुटों में बटे स्टूडेंट्स।
शिक्षक पर लगाया बैड टच का आरोप
छात्राओं का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्रा संस्था के एक शिक्षक पर खुल कर बैड टच का आरोप लगा रही है। वहीं योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही पेरेंट्स, स्टूडेंट्स और सभी स्टाफ को लेकर संयुक्त बैठक कर सकारात्मक हल निकालेंगे।
DEO बोले- जांच कमेटी बनाई गई
मामले में DEO एके सारस्वत ने कहा कि छात्रों की शिकायत पर जांच टीम गठित किया गया है। वहीं जिला अधिकारी ने शिक्षक पर लगाए बैड टच के आरोप को नकार दिया है।