कोरबा के जसमीत सिंह छाबड़ा बेस्ट फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: December 10, 2024

0 विश्व सिख चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा दिया गया पुरस्कार
० बैंकिंग व बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

कोरबा। विश्व सिख चेम्बर ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली द्वारा एमएस टॉक्स के सहयोग से दिल्ली में लेखक एवं बिनजेस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिख उद्यमियों, पेशेवरों व लेखकों को सम्मानित किया गया। जिनमें कोरबा से बैंकिंग व बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जसमीत सिंह छाबड़ा को बेस्ट फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों व शहरवासियों ने हर्ष प्रकट किया है।

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित बेल-ला-मोंडे होटल, एनएच-आर्ट में ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड के दूसरे सीजन का आयोजन विश्व सिख चेम्बर ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली द्वारा एमएस टॉक्स के सहयोग से किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र में प्रभावशाली बदलाव लाने वाले सिख उद्यमियों, पेशेवरों और लेखकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सिख समुदाय के असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, जिसके पश्चात् विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें कोरबा रिलांयस निप्पो इंडिया के मैनेजर जसमीत सिंह छाबड़ा को बेस्ट फाइनेंशियल इम्प्यूलेंसर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया, जो कोरबा जिले के अत्यंत गौरव की बात है। श्री छाबड़ा कार्पोरेट सेक्टर में लगभग 20 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके द्वारा स्वयं का यू-ट्यूब चैनल (जसमीत छाबड़ा फाइनेंस) व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से वे लोगों को बैंकिग, बीमा व अन्य क्षेत्रों में जागरूक कर उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करते हैं।


श्री छाबड़ा ने बताया कि सिख समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान देने वाले विश्व के 30 सिख लेखकों के द्वारा संयुक्त रूप से बुक (Eminent Sikh Personalities) का प्रकाशन भी हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ से एक मात्र लेखक जसमीत सिंह छाबड़ा के विचारों व अनुभवों को उक्त बुक में स्थान प्रदान किया गया है, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला है। उक्त अवार्ड के विजेताओं को एक प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा सावधानी पूर्वक चुना गया, जिसमें उनके प्रभाव, नवाचार, अपने क्षेत्रों के प्रति समर्पण के आधार पर उल्लेखनीय व्यक्तित्व शामिल है। कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के नेताओं  ने सिख उद्यमिता को बढ़ावा देने व सिख लेखकों की साहित्यिक गतिविधियों का समर्थन करने पर अपने विचार साझा किए।