शराब पार्टी के बहाने से बुलाया फिर दोस्तों ने युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला…

Last Updated on 4 days by City Hot News | Published: December 7, 2024

दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दोस्तों ने एक युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला। सिर और चेहरे को बेरहमी से कुचला है। बताया जा रहा है कि शराब पार्टी के बहाने से बुलाया था, फिर विवाद के बाद हत्या कर दी। लाश को छोड़कर मौके से भाग गए। मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार वारदात शुक्रवार रात 10.30 बजे की है। युवक का शव नाले के पास खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान लोकेश्वर बंजारे (22) के रूप में हुई है। वह खुर्सीपार का रहने वाला था।

घटन स्थल पर लहूलुहान पड़ा लोकेश्वर का शव

घटन स्थल पर लहूलुहान पड़ा लोकेश्वर का शव

मौके पर पहुंचे ASP और CSP

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक युवक को किसी ने मार डाला है। सूचना मिलते ही सिटी ASP सिटी सुखनंदन राठौर और CSP छावनी हरीश पाटिल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जमीन पर खून ही खून बिखरा पड़ा था

बताया जा रहा है कि मौके से बड़े-बड़े पत्थर मिले हैं, जिनमें खून के धब्बे हैं। साथ ही युवक के चप्पल समेत अन्य सामान मिले हैं। इनमें भी खून लगे हुए हैं। जमीन पर खून ही खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चीजों को बरामद कर लिया है।

युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

5 दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय यादव है। वह खुर्सीपार क्षेत्र का ही रहने वाला है, लोकेश्वर बंजारे के साथ हमाली मजदूरी का काम करता था। मृतक के 5 दोस्तों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है।