रायपुर : एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2024 से सम्मानित हुए पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार

Last Updated on 5 days by City Hot News | Published: December 7, 2024

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान केंद्र
  • 71 फीसदी मतदान और दल की हुई सकुशल वापसी

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

से पहुंचे मतदान केंद्रकांकेर के अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार साहू को एनडीटीवी के एडिटर- इन-चीफ ने एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2024 पोलिंग बूथ ऑफिसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए 6 राज्यों के पीठासीन अधिकारियों को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2024 पोलिंग बूथ ऑफिसर अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसी कड़ी में कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबेड़ा मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार साहू भी सम्मानित हुए। उन्होंने नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में 71% मतदान करवा कर मतदान दल की सकुशल वापसी कराई थी। टिकेश कुमार साहू ने मतदान के दौरान अपने और अपने दल की मतदान केंद्र पर पहुंचने और वापसी  की घटना को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बीएसएफ कैंप तक पहुंचाया गया और वहां से आगे मतदान केंद्र के लिए जंगलों के रास्ते 5 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ा। टिकेश ने बताया कि  सुरक्षाबलों की मदद से मतदान केंद्र सुरक्षित पहुंचे। इस अवसर पर टिकेश ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने टिकेश कुमार साहू से हाथ मिलाकर एवं पीठ थपथपाकर दुर्गम स्थल पर कार्य करने वाले मतदान दल के अधिकारियों एवं बीएलओ की प्रशंसा कर सफल निर्वाचन का श्रेय दिया।