ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत…ट्रैक्टर अनियंत्रित होने पर इंजन से उछल कर नीचे गिर गया और पहिए की चपेट में आया…

Last Updated on 5 days by City Hot News | Published: December 6, 2024

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अमोरा में युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। ड्राइवर सुरेन्द्र सूर्यवंशी ट्रैक्टर अनियंत्रित होने पर इंजन से उछल कर नीचे गिर गया और पहिए की चपेट में आ गया। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 8 बजे को सुरेन्द्र सूर्यवंशी ट्रैक्टर चलाते हुए धान को खाली कर अपने घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार होने पर सड़क में बने ब्रेकर के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।

इस दौरान वह इंजन से उछलकर नीचे गिर गया और ट्राली के चक्के की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर थोड़ी दूर जाकर घर की दीवार से जा टकराया। आवाज सुनकर घर के लोग उठे और देखा तो सुरेन्द्र सूर्यवंशी मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था।

घटना की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी अस्पताल लगा गया। जहां आज शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। नवागढ़ पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।