घर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, मां-बेटे की मौत… ग्रामीणों ने चालक और सहयोगी को जमकर पीटा…

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्टेट हाइवे के पास दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर ने बड़ी मां और डेढ़ माह के​​​ दुधमुहे बच्चे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर का है।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर स्टेट हाईवे के बगल में बने एक घर में जा घुसा। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

हादसे से आक्रोशित ग्रामवासियों ने वाहन चालक और उसके एक सहयोगी को घटना स्थल पर ही रस्सी से बांध कर मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उपस्थित भीड़ को समझाइश देकर ट्रैक्टर को जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।