रायपुर : नशे के विरूद्ध अभियान, शैक्षणिक संस्थानों के करीब में नशे की सामाग्री व्यापार करने वालों पर कार्रवाई
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: November 28, 2024
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर शैक्षणिक संस्थानों के करीब में नशे की सामाग्री का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर निगम की टीम ने लगभग दो कार्टून सिगरेट, 5 बोरी गुटखा और एक बाॅक्स गुडाखू जब्त किया है।
कलेक्टर डाॅ. सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा पर जोन 10 के अमलीडीह मुख्य मार्ग में स्कूल के समीप की दुकानों 9 दुकानों, पान ठेलों का प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष अवलोकन किया। स्थल पर प्राप्त जनशिकायत सही मिली. जोन कमिश्नर के निर्देश पर विभिन्न दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से लगभग 2 कार्टून सिगरेट, लगभग 5 बोरी गुटखा, लगभग 1 बॉक्स गुडाखू तत्काल जब्त करने की कार्यवाही सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए की गयी एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया। अमलीडीह मुख्य मार्ग में स्कूल के पास संचालित 9 किराना दुकान एवं पान ठेलों में गुटका जर्दा सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें विभिन्न दुकानदारों दुकानों का निरीक्षण कर 2 कार्टून सिगरेट 5 बोरी गुटका 1 बॉक्स गुड़ाखू जब्त किया गया है। सनडोंगरी वार्ड, फुंडहर चैक स्थित स्कूल, फूल चैक इत्यादि स्थानों पर आज कार्रवाई की गई है।