12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी…ACB टीम ने की कार्यवाही…फौती नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए मांगे थे रुपए…
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: November 27, 2024
बलरामपुर// सरगुजा एसीबी की टीम ने बलरामपुर जिले के एक पटवारी को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने फौती नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इससे पहले उसने 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। पटवारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, एसीबी सरगुजा की टीम ने बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत पटवाही हल्का नंबर 17 ओकारा के पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ओकारा निवासी अजय पावले के पिता की मौत हो गई थी।
अजय पावले ने फौती नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए आवेदन दिया था। पटवारी पवन पांडेय ने इंतकाल नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी टीम ने पटवारी पवन पांडेय को किया गिरफ्तार
दो हजार दिए, ACB से की शिकायत
अजय पावले ने 20 हजार रुपए दे पाने में असमर्थतता जताई और दो हजार रुपए बतौर रिश्वत पवन पांडेय को दिया। पवन पांडेय ने इसके बाद भी काम नहीं किया। पटवारी ने अजय पावले से 12 हजार रुपए नगद और दो क्विंटल मक्का मांगा। परेशान होकर अजय पावले ने इसकी शिकायत ACB कार्यालय अंबिकापुर में कर दी।
ACB की टीम ने फोन रिकार्डिंग से रिश्वत मांगने की पुष्टि की। बुधवार को कार्रवाई के लिए ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस की टीम राजपुर पहुंची।
घर में रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी
पटवारी पवन पांडेय ने राजपुर स्थित आवास में कार्यालय बनाया है। ACB की टीम के योजना के अनुसार शिकायतकर्ता अजय पावले ने जैसे ही पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत की रकम दी, ACB की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। उसके पास से केमिकल लगे नोट बरामद किया गया है।
ACB ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ACB टीम ने पटवारी के घर में जांच की। हालांकि पटवारी के घर बड़ी रकम नहीं मिली है।