पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट, कड़े से सिर फोड़ा…

इस मामले में तिल्दा पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। - Dainik Bhaskar

इस मामले में तिल्दा पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रायपुर।। रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक से आरोपियों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि युवक राशन सामान लेकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी चौराहे में बैठे हुए थे। उन्होंने गाली गलौज कर हाथ में पहने चूड़ा से युवक के सिर पर मार दिया। घायल को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। आशीष वर्मा ने थाने में FIR दर्ज करवाया। उसने पुलिस को बताया कि वह पावर प्लांट में नौकरी करता है। शनिवार को वह मोहल्ले की एक दुकान से राशन सामान लेकर वापस लौट रहा था। तभी घर के पास एक चौराहे पर पवन ध्रुव छोटू यादव अपने साथियों के साथ खड़े हुए थे। उन्होंने पुरानी बातों को लेकर गाली देनी शुरू कर दी।

पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला

आरोपी पवन ने पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ना शुरू कर दिया। गाली गलौज देने लगा। जब आशीष ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह भड़क गया। उसने अपने हाथ पर रखें कड़े से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में तिल्दा पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।