नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर नकदी और जेवर सहित 16 लाख रुपए की चोरी… नाती समेत 2 गिरफ्तार
Last Updated on 6 hours by City Hot News | Published: November 22, 2024
सरगुजा/// सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर नकदी और जेवर सहित 16 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के जेवरातों की चोरी हुई थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को कोरिया जिले से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में एक नगर पंचायत उपाध्यक्ष का नाती भी है। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी पकड़े गए। दोनों ने छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता 17 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए थे। देर रात वे वापस लौटे तो घर के आगे और पीछे के दरवाजे यथावत बंद थे, लेकिन कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। घर की आलमारी में रखे नकदी और जेवरात गायब मिले। परमेश्वर गुप्ता के बेटे विपिन गुप्ता ने थाने में 13 लाख रुपए कैश और जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपियों के कब्जे से जब्त नकदी और जेवरात
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
मामले की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक और सीतापुर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मौके पर नए पेचकस और सब्बल भी मिले। पुलिस ने सीतापुर एवं बतौली के हार्डवेयर दुकानों से पूछताछ की तो पता चला कि बतौली के एक हार्डवेयर दुकान से सब्बल और पेचकस खरीदे गए थे। पुलिस ने बतौली के हार्डवेयर दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दो संदेहियों का सुराग मिला।
पूछताछ में कबूला गुनाह
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में संदेही आयुष उर्फ हिमांशु साहू (21) निवासी बैकुंठपुर और उमेश उर्फ नानदाऊ साहू (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों के कब्जे से 07 लाख 95 हजार रुपए कैश और 8 लाख के जेवर बरामद किए गए।
नाती ने बनाया था चोरी का प्लान
एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि आरोपियों में आयुष साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता का रिश्ते में नाती है। उसे जानकारी थी कि 17 नवंबर को नाना का परिवार शादी में शामिल होने जाएगा। उसे भी शादी में शामिल होना था, लेकिन उसने चोरी का प्लान बनाया और पल्सर बाइक से सीतापुर पहुंचे थे। बाइक कॉलेज के पास खड़ी कर वे घटनास्थल पर पहुंचे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्कूल की छत से परमेश्वर गुप्ता के मकान के छत पर पहुंचे और अंदर दाखिल हुए। परमेश्वर गुप्ता के कमरे का ताला तोड़ा और घर में रखे आलमारी की चाबी से लॉकर को खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों वहां से बाइक से भाग निकले। आरोपियों ने 13 लाख रुपए कैश और जेवर की चोरी करना स्वीकार किया।
जेल भेजे गए आरोपी आरोपियों के पास से 7.95 लाख रुपए नकद, सहित सोने का कंगन, सोने की अंगूठी 02 नग सहित चांदी के जेवर बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।