छत्तीसगढ़: जंगली हाथी ने पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला…दो दिन से 35 हाथियों का दल कर रहा विचरण…
Last Updated on 4 days by City Hot News | Published: November 17, 2024
बलरामपुर// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला। यहां दो दिन से 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के दल से अलग होकर विचरण कर रहे 8 हाथियों के दल चिलमा जंगल से सटे नर्सरी में पहुंच गए, जहां ग्रामीण को कुचल दिया। इलाके में हाथियों के आने से लोग दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक, वन परिक्षेत्र राजपुर के ग्राम पंचायत चिलमा के जंगल से से नर्सरी में शनिवार रात पहाड़ी कोरवा चमरा राम (60) का सामना 8 हाथियों के दल से हो गया। हाथियों ने चमरा राम को पटककर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके घर के पास ही यह घटना हुई है। परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई।
रात में हाथी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान।
वन अमला कर रहा ग्रामीणों को सतर्क
घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह राजपुर एसडीओ रवि शंकर श्रीवास्तव, रेंजर महाजन साहू घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीओ रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि, इस समय 35 हाथियों का बड़ा दल क्षेत्र में घूम रहा है। इनमें से 8 हाथियों का एक समूह चिलमा गांव तक पहुंच गया है। पिछले कई दिनों से यह दल आसपास के इलाकों में घूम रहा है। जिससे फसल और संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है।
राजपुर इलाके में विचरण कर रहा हाथियों का दल।
नुकसान फसलों का किया जा रहा आंकलन
वन विभाग ने हाथियों के दल के विचरण की सूचना देकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। हाथियों से नुकसान फसलों का आंकलन किया जा रहा है। क्षेत्र में गन्ना और धान की फसल तैयार है, जिसकी रखवाली के लिए ग्रामीण खेतों में जा रहे हैं। वन अमले ने ग्रामीणों को रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ग्रामीण घर और फसलों की रखवाली के लिए रतजगा कर रहे हैं।