कोरबा : हाथी ने दो युवकों पर किया हमला…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 27, 2023
कोरबा। धरमजयगढ़ से कोरबा वन मंडल पहुंचे हाथियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। हाथियों ने फिर से दो युवकों पर हमला किया है। जिससे वे घायल हो गए। दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वह दूसरे की हालत सामान्य बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां हाथी हमले में घायल हुए दोनों युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और विभाग की ओर से मुहैया कराई गई है। वहीं इस घटना के बाद से वनांचल क्षेत्र में बसने वाले लोगों में जमकर आक्रोश फैला हुआ है। मामला कोरबा मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में सामने आई है ग्राम कलमीटिकरा में निवासरत दो युवक खेत देखने गए हुए थे जहां उनका सामना हाथियों से हो गया और हाथी ने एक युवक को पटक दिया जबकि दूसरे युवक भी भागने के दौरान गिर गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवकों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए और तत्काल दौड़े-दौड़े घटनास्थल पहुंचे। जहां दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था वहीं दूसरी ओर जब एक युवक की हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन भी होना है इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। लगातार बढ़ती हाथी हमले की घटना से क्षेत्र में बसने वाले लोगों की जान खतरे में बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर ग्रामीणों को मुनादी का सावधान करने में लगी हुई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से हाथी हमले की घटना में वृद्धि हुई है जिससे एक बार फिर से और मंडल में बसने वाले ग्रामीण सकते में है।