रिश्तेदार के घर जाने निकले युवक का झाड़ियों के बीच में पड़ा मिला शव…सड़क हादसे में मौत की आशंका…
Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: November 13, 2024
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क किनारे युवक का शव झाड़ियों में मिला। शव के साथ बाइक भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने सड़क हादसे में युवक की मौत की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है।
बुधवार की दोपहर 12 बजे तमनार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव मिलुपारा-कोड़केल रोड झाड़ियों के बीच में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ की गई।
जानकारी मिली कि युवक ग्राम हिंछर का रहने वाला मदन सुंदर राठिया है, जो मंगलवार की सुबह अपने घर से ओडिशा के गर्जनजोर में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह पहुंच नहीं सका। 1 दिन बाद उसका शव झाड़ियों के बीच मिला।
मृतक के शव के पास उसकी बाइक भी झाड़ियों में मिली।
ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा
युवक के शव को जब ग्रामीणों ने देखा तो काफी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को झाड़ियों से बाहर निकाला। शुरू में यह भी आशंका जाहिर की जा रही थी कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है।
अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि शव मिलने के बाद पूछताछ की गई। इससे शुरुआती जांच में पता चला कि युवक तेज रफ्तार बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया और उसका शव बाइक समेत झाड़ियों के बीच मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का खुलासा हो सकेगा।