फर्जी ड्रग अधिकारी बनकर आयुर्वेदिक डॉक्टर से साढ़े 7 लाख की ठगी…सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई घटना…
Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: November 12, 2024
महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में फर्जी ड्रग अधिकारी बनकर ठग नाड़ी वैद्य शेष नारायण गुप्ता के क्लीनिक पहुंचा। वैद्य को डरा धमका कर साढ़े 7 लाख रुपये ऐंठ लिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वैध ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की है।
दरअसल, कुम्हारपारा में नाड़ी वैध शेष नारायण गुप्ता की क्लीनिक है। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे वे अपने क्लिनिक में मरीज देख रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति सूट बूट पहने कार से उतरा। पहले उसने खुद को आयकर अधिकारी कहा, फिर नाड़ी वैध का इनकम टैक्स प्रोफाइल और जानकारी मांगी।
फर्जी आईडी दिखाकर ठगे पैसे
सब ठीक ठाक होने के स्थिति में उसने फिर अपना परिचय ड्रग आफिसर के रूप दिया और फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। एलोपैथी दवाई उपयोग करने की जांच शुरू कर दी। एलोपैथी दवा न मिलने पर उसे डराने धमकाने लगा और गाली गलौज की। क्लिनिक बंद करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए। गुप्ता के मुताबिक घर पर रखा साढ़े 7 लाख रुपये वसूलकर फर्जी अधिकारी चलता बना।
किराए की कार से आया था आरोपी
ठगी के शिकार हुए नाडी वैध ने सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो ठग ड्रग ऑफिसर बनकर किराए की कार आया था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार सहित 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि इसका मुख्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।