घर के बाहर टहल रहे युवक पर भालू ने किया हमला.. चेहरे और सिर पर गंभीर चोट…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// मरवाही में घर के बाहर टहल रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जानकारी के मुताबिक एक मादा भालू अपने शावक के साथ विचरण करते हुए मरवाही वनपरिक्षेत्र के झिरनापोड़ी इलाके में दाखिल हुई। इसी दौरान उसने घर के बाहर टहल रहे श्रीकांत पर हमला कर दिया।

हमले से बचने के लिए युवक ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर भालू और उसके शावक को खदेड़ा। श्रीकांत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि मरवाही वन परिक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रहे भालुओं के हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।