बिजली खंभे में लगी आग शॉर्ट सर्किट की आशंका…
Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: November 6, 2024
- आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
रायपुर// राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में देर रात एक बिजली के खंभे में तेज आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग खंभे में उलझे हुए तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। जिसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना मोवा इलाके की है। बुधवार की रात 1 बजे के करीब सड़क किनारे बिजली के खंभे में चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही मिनटों में वह तेज आग की लपटों में बदल गई। इस घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आसपास से गुजर रहे लोगों ने बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग में कंट्रोल
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन काट कर बड़ी दुर्घटना होने से रोका। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पा लिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।