दीपका बाजार समपार रेलवे फाटक 07 एवं 08 नवंबर को रहेगा प्रतिबंधित

कोरबा (CITY HOT NEWS)// दीपका बाजार समपार रेल्वे फाटक किलोमीटर एसडीपी 11/10 से एसडीपी 11/11 में स्थित मानव सहित समपार फाटक में अति आवश्यक कार्य किए जाने के कारण 07 एवं 08 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक फाटक मार्ग में यातायात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान छोटे वाहन टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर परिवर्तित मार्ग नगर पालिका समपार फाटक किलोमीटर एसडीपी 12/15 से एसडीपी 12/16 से यात्रा कर सकते हैं।