बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया…

Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: November 4, 2024

कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में 3 नवम्बर को टी पी नगर कोरबा में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर होते जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन रहा है।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमेशा से शांत प्रदेश के नाम से जाना जाता रहा  है। लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित हुई तब से यहां की स्थिति मणिपुर जैसी डरावनी होते जा रही है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि दिपावली पर्व के दिन रायपुर और भिलाई में 11 हत्या कांड को अंजाम दिया गया जो कि प्रदेश के लिए अत्यंत दुखद घटना है। श्रीमती चौहान ने दामाखेड़ा की घटना की जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अब धार्मिक स्थल भी असुरक्षित हो रही है। शांत प्रिय प्रदेश में अब पहली बार जातीय आधार पर संघर्ष हो रहा है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, पुष्पा पात्रे, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, मनकराम साहू, रामगोपाल यादव, पूर्व एल्डरमैन आरिफ खान, गीता गभेल, पार्षद सुखसागर निर्मलकर, गंगाराम भारद्वाज, नारायण कुर्रे, कुंजबिहारी साहू, गिरधारी बरेठ, लखनलाल सहिस, माधुरी धु्रव, शांता मंडावे, गौरी चौहान, श्याम बाई खूंटे, रजा अनवर, नेहाल, विजय सिंह, नीलिमा लहरे, जया लहरे आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।