रूम दिलाने के नाम पर इलेक्ट्रानिक्स दुकान के संचालक ने युवती से की छेड़छाड़…चिल्लाते बाहर निकली पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल…

रायगढ़//छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रूम दिलाने के नाम पर इलेक्ट्रानिक्स दुकान के संचालक ने एक युवती से छेड़छाड़ की है। बताया जा रहा है कि जशपुर की लड़की से छेड़खानी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती एक महीने पहले जूटमिल क्षेत्र निवासी अपनी सहेली के घर आई थी। तब वह उसके साथ पंखा खरीदने के लिए सुभाष चौक में रामदयाल दीनदयाल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान गई। जहां उसकी पहचान दुकान संचालक राघव रतेरिया से हुई।

कोतवाली थाना में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में किराए मकान के बार में की बातचीत
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक राघव ने युवती का नाम पता ले लिया। साथ ही कहा कि कभी काम या किराए के मकान की जरूरत पड़े तो उसे बताए। इसके बाद युवती अपने घर चले गई, लेकिन वह 28 अक्टूबर को रायगढ़ आई। अपनी सहेली के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पहुंचकर राघव से किराए के मकान की बात की।
ऊपर मंजिल के हाॅल में ले गया
इस दौरान राघव शाम करीब 6 बजे अपने नौकर के साथ उस युवती और उसकी सहेली को लेकर रामभांठा क्षेत्र स्थित अपने एक भवन में पहुंचा। उसे ऊपर मंजिल के हाॅल में ले गया। इस दौरान उसकी सहेली और उसका नौकर नीचे थे।
कोर्ट ने भेजा जेल
इस दौरान राघव ने युवती के साथ गलत नियत से छेड़खानी करने लगा, जिससे युवती चिल्लाते हुए नीचे उतरी और कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।