रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया सतपथी चौक कटोरा तालाब में स्व.पं.लक्ष्मण जयदेव सतपथी की प्रतिमा का अनावरण…

भेंट मुलाकात : रायपुर दक्षिण विधानसभा
रायपुर(CITY HOT NEWS)//

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण विधानसभा के कटोरा तालाब के पास सतपथी चौक में 65 हजार रुपए की लागत से भिलाई के रहने वाले पद्मश्री नेल्सन द्वारा निर्मित स्व.पं.लक्ष्मण जयदेव सतपथी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मूर्ति अनावरण से पूर्व दक्षिण विधानसभा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आरती कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सतपथी जी अपनी बात बिना झिझक के सामने रखते थे। उनके व्यक्तित्व के अनुरूप ही मूर्ति की स्थापना हुई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां अर्पण स्कूल के मूक बधिर बच्चों को बैग का वितरण भी किया।

इस अवसर पर नगर निगम रायपुर महापौर श्री एजाज़ ढेबर, नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।