हाईटेंशन तार से टकराई लिफ्टर सीढ़ी, झालर लाइट लगाने जा रहे 3 नाबालिग की मौत, एक की हालत गंभीर
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: October 28, 2024
मुंगेली// मुंगेली जिले में करंट लगने से 3 नाबालिगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। सोमवार को झालर लगाने के लिए लोहे की सीढ़ी लेकर पैदल जा रहे थे इसी दौरान सीढ़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई।मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 20 साल का शिवा पांडे इलेक्ट्रिशियन है उसने आसपास झालर लाइट लगाने का ठेका लिया था। वह 3 और नाबालिगों को रोजी देने की बात कहकर ले गया था। पथरिया रोड स्तिथ एक पेट्रोल पंप में झालर लाइट लगाने शिवा के साथ तीनों नाबालिग सीढ़ी लेकर निकले थे।
देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें…
लोहे की बड़ी सीढ़ी तार की चपेट में आई थी जिसमें करंट दौड़ गया।
अचानक तार से टकराई सीढ़ी
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हाईटेंशन लाइन गई हुई है। अचानक सीढ़ी हाईटेंशन तार से टकरा गई। इसके चलते करंट फैला और चारों उसकी चपेट में आ गए। इससे झुलसने से मौके पर ही 3 नाबालिगों की मौत हो गई। वहीं शिवा की हालत गंभीर है। उसे बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सरगांव पुलिस ने मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान अर्जुन यादव 16 साल, निवासी हिंछापुरी, राम साहू 16 साल निवासी हिर्रीमाइंस और प्रियांशु यादव 15 साल निवासी सरगांव के रूप में हुई है।