पिता ने बेटे को काम करने कहा तो नाराज बेटे ने पिता के सिर और गले पर फावड़े से हमला कर उसकी कर दी हत्या…

सरगुजा// सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में पिता ने बेटे को काम करने कहा तो दोनों में विवाद हो गया। नाराज बेटे ने पिता के सिर और गले पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।

आरोपी पुलिस को गांव में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थानाक्षेत्र अंतर्गतत उडुमकेला निवासी रामगहन मांझी (47) अपने बेटे दीपक मांझी (19) को काम करने के लिए कहता था। दीपक मांझी घरेलू काम में भी सहयोग नहीं करता था। दीपक मांझी को पिता ने खेती के काम में सहयोग करने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों के बीच बुधवार की रात विवाद हुआ था।

सुबह उठाया तो फावड़े से हमला

गुरुवार सुबह रामगहन मांझी ने उठकर आग जलाई और ताप रहा था। उसने अपने बेटे दीपक मांझी को काम करने के लिए खेत में साथ चलने के कहा और उठाया। इसे लेकर फिर दोनों का विवाद हुआ तो दीपक मांझी ने फावड़ा उठाकर रामगहन मांझी के सिर और गले पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई।

वारदात सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

वारदात सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

गांव में घूमता मिला आरोपी

पुलिस ने मामले में आरोपी दीपक मांझी की खोजबीन शुरू की। उसे देर शाम गांव में ही घूमते हुए पकड़ लिया गया। दीपक मांझी पिता की हत्या करने के बाद पैदल ही मैनपाट टाइगर प्वाइंट गया और शाम को वापस गांव में आकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीतापुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।