सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सप्लायर व ठेकेदार के घर मारा छापा…दस्तावेज खंगाल रही टीम…
Last Updated on 4 weeks by City Hot News | Published: October 24, 2024
सरगुजा// छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रामनिवास कॉलोनी स्थित सप्लायर व ठेकेदार अशोक अग्रवाल के निवास पर गुरूवार दोपहर छापा मारा। सेंट्रल जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम अशोक अग्रवाल के घर दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। अशोक अग्रवाल प्रदेश भर में शासकीय विभागों में सप्लाई करते हैं। इसके पूर्व अशोक अग्रवाल ईडी के राडार पर भी आए थे।
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार एवं सप्लायर अशोक अग्रवाल प्रदेश के बड़े सप्लायरों में एक है। उसके द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों में सामानों की सप्लाई की जाती है। अशोक अग्रवाल द्वारा भूपेश सरकार के साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर विभागों में सप्लाई की गई है। आशंका है कि जीएसटी द्वारा बड़े पैमाने पर चोरी की गई है
पहले पड़ चुका है ED का छापा इसके पूर्व अशोक अग्रवाल के घर 01 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा डीएमएफ मद में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। इसमें कई कार्य अशोक अग्रवाल ने किए थे। इस कारण ईडी ने अंबिकापुर स्थित निवास के साथ राजपुर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे।
अन्य व्यवसायियों पर भी छापे की खबर सेंट्रल जीएसटी द्वारा शहर के अन्य व्यवसायियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी सामने आई है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि अन्य किन व्यापारियों के संस्थानों में छापे मारे गए हैं।
लंबी चल सकती है जांच सेंट्रल जीएसटी की टीम अशोक अग्रवाल के निवास पर मौजूद है एवं दस्तावेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई एवं जांच लंबी चल सकती है। अशोक अग्रवाल द्वारा करोड़ों रुपये जीएसटी जमा नहीं किए जाने की आशंका पर जांच की जा रही है।