ट्रैफिक विभाग के नगर सैनिक का वसूली करते वीडियो वायरल…फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के अकाउंट में ट्रांसफर करवाकर उनसे कैश लेता था…

बिलासपुर// बिलासपुर में ट्रैफिक विभाग के नगर सैनिक का वसूली करते वीडियो सामने आया है। वाहन चेकिंग के बहाने नगर सैनिक लोगों से पैसा ले रहा था, कैश नहीं होने पर वह QR कोड से पैसे जमा करा लेता था। खुद के खाते में ट्रांजेक्शन से बचने के लिए वह फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों के QR कोड का इस्तेमाल कर रहा था।

दरअसल, नगर सैनिक का नाम सुशील पांडेय है जो ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। पिछले कुछ समय से उसकी ड्यूटी देवकीनंदन चौक पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान वह यातायात नियमों के उल्लंघन करने के नाम पर बाइक सवारों को रोक लेता था।

दुकान बंद कराने की धमकी दी

वाहन चेकिंग के बहाने सुशील पांडेय कई गाड़ियों को रोकता था। इसके बाद फूल-माला बेचने वाले व्यापारियों के QR कोड में लोगों से पैसे डलवा कर दुकान वालों से कैश ले लेता था। व्यापारियों ने जब इस तरह ट्रांजेक्शन कराने से मना किया तो उन्हें भी दुकान बंद कराने की धमकी दी।

महिला बोली- रोज वसूलता है रुपए

देवकीनंदन चौक पर दुकान चलाने वाली महिला ने बताया कि पुलिस वाला पिछले एक महीने से ड्यूटी कर रहा है। सुबह से लेकर शाम तक वह लोगों को रोककर चालान का डर दिखाता है। इसके बाद उनसे रुपए की मांग करता है। महिला ने कहा कि, सुशील पांडे लोगों को 4-5 हजार रुपए फाइन लगेगा कहता था। इसके बाद 400-500 रुपए दे दो कहकर हमारे पेटीएम में पैसे डलवा देता है।

ASP ने हटाया, जांच के बाद होगी कार्रवाई

अवैध वसूली करने का वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक विभाग ने एक्शन लिया। एसपी रजनेश सिंह ने ट्रैफिक ASP नीरज चंद्राकर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ASP चंद्राकर ने उसे हटा दिया है, उनका कहना है कि, वीडियो की जांच की जा रही है तब तक उसे चौक की ड्यूटी से हटाकर ऑफिस में बैठाया गया है। वीडियो सही पाए जाने पर आगे और कार्रवाई की जाएगी।